Wednesday 9 May 2018

सहरसा जं के कब आएंगे अच्छे दिन!!!!!!

सहरसा  जं पर प्लेटफार्म निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है।बता दें कि मेगा ब्लॉक दिसंबर 2016 को ही लिया गया ,मार्च 2017 तक हर हाल में सहरसा से गढ़बरुआरी तक ट्रेन चलनी थी। लेकिन इच्छा सक्ति ना होने ने अधिकारियों द्वारा हर वार 6 महीने का एक्सटेंशन लिया गया। रेलवे का कहना है कि राज्य सरकार की बालू नीति के कारण ही सहरसा जं पर प्लेटफार्म निर्माण का कार्य लटक गया है
रेल ओवरब्रिज जो प्लेटफार्म संख्या 3 को 4और 5 से जोड़ेगी। जुलाई तक हर हाल में पूरा कर लेने का दावा किया गया है। राज्य सरकार ने रेलवे की बालू का आदेश जारी कर दिया है ।रेलवे का कहना है कि फुट ओवरब्रिज के पूरा होते ही शेड लगाने का काम सुरु होगा। अगस्त के अंतिम सप्ताह तक इसे पूरा कर हर हाल में ट्रेनों कि प्लेस करने की सूचना है। ताकि ट्रैक पे जो दवाब है। कम हो सके। आउटर पर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ता है। जिससे ट्रेन काफी देर हो जाती है।


No comments:

Post a Comment

सहरसा एयरपोर्ट पर बिमान सेवा में मुश्किल बहुत है।

सहरसा एयरपोर्ट पर विमान सेवा की चर्चा जोरों पर है, पर वर्तमान परिप्रेक्ष्य मे एक बेहतर एयरपोर्ट और बड़े विमानों के परिचालन के बिना हवाई सेवा...